ताज़ा ख़बरें

*यातायात जुहला चौकी प्रभारी ने की वाहन चेकिंग के दौरान चालानी कार्यवाही  काटे10 वाहनों के  चालान 5 हजार रूपये किये वसूल*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार दिन गुरुवार दिनांक 20 मार्च 25 को यातायात जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खड़से, ऐ.एस.आई. राजेश कोरी, ऐ एस आई शशिभूषण दुबे, आरक्षक रणविजय सिंह, आरक्षक आशीष सोनी के द्वारा वाहनो को रोकने की कार्यवाही की गईं वही कार्यवाही के द्वारा प्रभारी मोनिका खड़से के द्वारा बताया गया कि जो वाहन चालक यातायात के नियमों का उलंघन करते पाए गए उनके विरुद्ध सघन जांच कार्यवाही की गईं और जिन वाहन चालको के पास वाहन से सम्बंधित दस्तावेज पूर्ण ना मिलने पर व मॉल वाहकों पर ओवर लोड कर चल रहे उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गईं और इस कार्यवाही में 10 चालन काटे गए और 5 हजार रूपये की रकम वसूल किये गए।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!