
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
22 मार्च से ओंकारेश्वर में प्रारंभ होगा निवेदन अभियान
————
पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की दी जायेगी समझाइश
————
खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार शुक्रवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा के #ओंकारेश्वर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विक्रांत दामले द्वारा ली गई। बैठक में उन्होंने बताया कि 22 मार्च से ओंकारेश्वर में निवेदन अभियान प्रारंभ किया जायेगा। बैठक में पॉलिथीन के उपयोग को रोके जाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई।इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समूह ओंकारेश्वर की प्रत्येक दुकान पर जाकर यह निवेदन करेंगे कि पॉलिथीन का उपयोग ना करें एवं उसके स्थान पर कपड़े की थैली या कागज के पैकेट का उपयोग करें। पॉलिथीन के उपयोग से मां नर्मदा को नुकसान पहुंचता है साथ ही पर्यावरण एवं पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंचता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दामले ने बताया कि कपड़े की थैली या कागज के पैकेट का उपयोग करने से हम प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण कर सकते हैं और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत नारे लेखन,समूह गतिविधियों आदि के माध्यम से समाज में पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। इस दौरान परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास पुनासा श्री राजेंद्र सोलंकी उपस्थित थे.