ताज़ा ख़बरें

*चेट्रीचंड के मद्देनजर मंदिर की श्री झूलेलाल समर्थ पैनल सदस्यों ने की साफ सफाई*

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज अपने आराध्य देव, 10 वीं शताब्दी के युगपुरुष श्री अमर उदेरोलाल, वरूणावतार भगवान श्री झूलेलाल जी का 1075 वां जन्मोत्सव चेट्रीचंड 30 मार्च को बड़ी आस्था एवं उल्लास के साथ मनायेगा। यह जानकारी देते हुए पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि चेट्रीचंड महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों का आगमन होगा। पैनल सदस्यों द्वारा चेट्रीचंड के मद्देनजर मंदिर में फिनाइल, सर्फ आदि डालकर पूरे मंदिर की श्रृध्दापूर्वक साफ सफाई कर श्रृध्दालुओं के लिए तैयार किया गया। शीध्र ही मंदिर को रंगबिरंगी विधुत साजसज्जा से सजाया जायेगा। इस मौके पर प्रदीप कोटवानी, राहुल गेलानी, अजय, रजत मंगवानी, अनिल सभनानी, नरेश लालवानी, टिंकू मंगवानी, रोहित वाधवानी, संतोष कोडनानी आदि सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!