
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा।। कवि कला संगम परिवार (ककस) के तत्वावधान एवं जयश्री तिवारी के संयोजन में रँगपंचमी की पूर्व संध्या पर रामेश्वर रोड़ स्थित “उपमन्यु” हाल में ककस परिवार के श्रीमती योगिता पंवार एवं निर्मल मंगवानी द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ से लाए गए गंगाजल की विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ नगर के साहित्यकारों, कवि एवं कवयित्रियों पर बौछार कर स्नान करवाया गया। वही फुलों से होली खेली जाकर फागोत्सव मनाया गया। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथि विद्वान पंडितों व्दारा भगवान गणेश जी के पूजन माल्यार्पण के साथ हुआ। पश्चात फाग उत्सव के तहत आमन्त्रित कवि एवं कवयित्रियों ने होली के रंग बिरंगी रचनाओं से सभी उपस्थितों को सराबोर कर दिया। अतिथि के रूप में कथावाचक पंडित प्रबल दीक्षित, पंडित निखिल भटोरे, पंडित श्याम डोंगरे, देवेंद्र जैन, अरुण सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने की। संचालन करते हुए ककस संस्थापक सुनील उपमन्यु ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन में ऐसे व्यक्तित्व जो प्रयागराज महाकुम्भ में न जा सके, उनका विद्वत पंडितों के स्नेह आशीष के साथ गंगाजल की बौछार से जीवन सार्थक हो गया। वहीं तीनों विद्वान पंडितों का मोतियों की माला, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। प्रबल दीक्षित, श्याम डोंगरे, निखिल भटोरे ने कुम्भ स्नान पर आध्यात्मिक पवित्रता पर उद्बोधन दिए। इस अवसर पर मां गंगा में डुबकी लगा कर आई श्रीमति योगिता पंवार एवं निर्मल मंगवानी ने विचार व्यक्त कर वहां की व्यवस्थाओं को सराहा एवं इसे ईश्वर का आशीर्वाद बताया। पश्चात फाग के तहत रचनापाठ सर्व श्री दीपक चाकरे, गोपाल नायक, अखिलेश सांवले, शुभम देवड़ा, भूपेंद्र मौर्य, ओमप्रकाश चौरे, कविता जाटव, मंगला चौरे, रश्मि श्रीमाली, राजमाला आर्य, राजेश आर्य, प्रशांत अय्यर, तारकेश्वर चौरे, जयश्री तिवारी, महेश मूलचंदानी, अरुण सोनी, हिंदी, सिंधी साहित्यकार निर्मल मंगवानी, सुनील चौरे ने लोक भाषा निमाड़ी, हिंदी में फाग के गीत, भजन, कविता सुनाकर आनंदित कर दिया। अध्यक्षकीय उद्बोधन में डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने कहा कि मैं तो निभ्यासी साल का हो गया महाकुम्भ जा न पाया किन्तु उपमन्यु ने इस आयोजन के माध्यम से सभी का गंगाजल की पवित्र बौछार से उध्दार करवा दिया। इस अवसर पर जवारगंज वार्ड के गणमान्य अभिषेक गुप्ता, मनीष बजाज, अंकित गंगराड़े, बबलू भैय्या, राजकुमार झंवर आदि उपस्थित रह कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। अंत में आभार तारकेश्वर चौरे ने माना।