
*कुमार विश्वास के शो में निगम ने दिखाया दौहरा रवैया*
🎯 पिछले दिनों इंदौर में हुए दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के आयोजनों में निगम ने जिस तरह की सक्रियता मनोरंजन कर वसूली के मामले में दिखाई ,उसके ठीक विपरीत अभी 2 दिन के कुमार विश्वास के शो *अपने-अपने राम* के आयोजन को लेकर चुप्पी साधे रखी , जबकि इसके आयोजक रेंजल डेंजल के देव जोशी ने दो हजार से लेकर 5000 रु के महंगे टिकट ऑनलाइन बेचे और लाखों कमाए क्योंकि बड़ी संख्या में भीड़ जुटी, पास की भी मारामारी रही ही. आज जब महापौर और निगम आयुक्त से पूछा गया तो पहले तो उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन को छूट रहने की बात कही मगर जब यह बताया गया की ऑनलाइन टिकिट बेची गई और लाखों रु कमाए हैं , खुद कुमार विश्वास ने भी मोटी फीस लेकर ही कथा बाँचीं , तब आयुक्त ने मनोरंजन कर वसूल करने और नोटिस देने की बात कही . इसी तरह महापौर ने भी कहा कि अगर टिकट बेची गई है तो मनोरंजन कर भी लेंगे . अब देखना यह है कि इस मामले में दोहरा रवैया अपनाने वाला निगम क्या वाकई अब तक आयोजक से कर वसूल पाएगा ?