
मालपुरा – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंडोला में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई। प्रधानाध्यापक भंवर सिंह चौधरी ने बच्चो को परिश्रमपूर्वक अध्ययन के लिये प्रेरित किया। कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों अनन्या शर्मा, अंकिता चौधरी, आरती जांगिड़ एवं अन्य छात्र छात्राओं ने भी किये विचार प्रकट । विद्यालय स्टाफ के सविता खर्रा, प्रीति परेवा, आसिफ अली एवं ज्ञानेश पारीक भी रहे उपस्थित । अध्यापक सुरेश विजय ने दी जानकारी।