अन्य खबरेगोंडा

अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख, तीन भैंसें झुलसीं, एक की मौत बेलसर, गोंडा। मंगलवार को उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में स्थित आईटीआई के सामने की एक आबादी में अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन घास-फूस के घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में तीन भैंसें झुलस गईं, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12 बजे के समय की है जब अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और आईटीआई के अध्यापक व छात्रों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपने घरों का सामान तक नहीं बचा सके। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!