
*पूजा करने से रोका गया, पुलिस ने की कार्रवाई, मामला राजरतन कॉलोनी का*
उज्जैन। यहां राज रॉयल कॉलोनी में रहने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने शीतला माता उद्यान में एक हिंदू महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया व पूजा करने से रोका गया। जिसकी जानकारी क्षेत्र के थाना अधिकारी को दी और आरोपी शारिक कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की। पूर्व में भी इस प्रकार की हरकत कई बार हो चुकी है।
रहवासियों का कहना है कि इस कॉलोनी को चिन्हित करके उसका क्या डेमोग्राफी चेंज किया जा रहा है जिसमें उस वर्ग के सारे भू माफिया द्वारा बाहर के लोगों को बुलाकर भी उक्त कॉलोनी में बसाया जा रहा है।
कॉलोनी वालों का प्रशासन से अनुरोध है कृपया इस और ध्यान दें। यहां स्थिति व हालात बिगड़े हुए हैं। संबंधित कॉलोनी की रहवासी सहकारी समिति द्वारा समय-समय पर प्रशासन को इस और इंगित किया गया है। अब कोई स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए ताकि यहां के हिन्दू रहवासी भयमुक्त माहौल में रह सकें।