रायगढ़

रायगढ़। तमनार तेज रफ्तार कि बाईक ने पैदल चल रहे युवक को ठोका , हुई मौत ।

तमनार थाना क्षेत्र में सडक हादसे में कल 16 मार्च 24 कि रात एक और ग्रामीण युवक कि मौत हो गई है घटना लिबरा पठान डीपा स्कूल के पास कि बताई जा रही है ।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

रायगढ़। तमनार तेज रफ्तार कि बाईक ने पैदल चल रहे युवक को ठोका , हुई मौत ।

तमनार थाना क्षेत्र में सडक हादसे में कल 16 मार्च 24 कि रात एक और ग्रामीण युवक कि मौत हो गई है घटना लिबरा पठान डीपा स्कूल के पास कि बताई जा रही है 

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम योगेश आजाद पिता रवि चंद्र आजाद निवासी कोटमी थाना डभरा जो वर्तमान में शक्ति विहार कॉलोनी में रहता है बताया जा रहा है 

बताये अनुसार युवक पैदल अपने किसी काम से कही जा रहा था उसी समय तेज रफ्तार से दूसरी तरफ से आ रही मोटरसाइकिल CG 13 J 7996 ने पैदल चल रहे युवक को ठोंक दिया। टक्कर बहुत जोर के थी जिसमें युवक कि मौत हो गई है तमनार पुलिस ने शव पंचनामा भरकर आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!