
सागर रोड पर हुई वाहनों की चैंकिग
===
16100 रूपये की की गई चालानी कार्यवाही
==
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में सागर रोड पर परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की चैंकिग की गई। इस दौरान 16100 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। जिला परिवहन अधिकारी श्री सोनी ने बताया 11 वाहनों पर चालानी कार्रवाही की गई है।
त्रिलोक न्यूज चैनल