अनूपगढ़राजस्थान

जैतसर मिनी बैंक गबन मामला: न्याय की गुहार लेकर खाताधारकों का ओवरहेड टैंक पर प्रदर्शन

जैतसर मिनी बैंक गबन मामला: न्याय की गुहार लेकर खाताधारकों का ओवरहेड टैंक पर प्रदर्शन

श्रीगंगानगर। जैतसर के 2जीबी ग्राम सेवा समिति 3जीबी मिनी बैंक गबन मामले में खाताधारकों का आक्रोश फूट पड़ा। अपनी जमा पूंजी की वापसी की मांग को लेकर 24 पीड़ित खाताधारक गौशाला के पास स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए, जबकि अन्य खाताधारक भी समर्थन में मौके पर मौजूद रहे।

इस विरोध प्रदर्शन में भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा भी ओवरहेड टैंक पर चढ़कर पीड़ितों का साथ दे रहे हैं। सूचना मिलते ही जैतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खाताधारकों को समझाने-बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

खाताधारकों का कहना है कि उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई इस घोटाले की भेंट चढ़ गई है, और जब तक उनकी राशि वापस नहीं मिलती, वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इस मामले को लेकर प्रशासन पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन और तेज हो सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस संकट का समाधान कैसे निकालता है और खाताधारकों को न्याय कैसे मिलता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!