
*नगर निगम खंडवा में आयुक्त प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित* खंडवा, नगर निगम खंडवा में सोमवार को आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में विभिन्न नगर विकास कार्यों और स्वच्छता से जुड़े विषयों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों, स्वच्छ सर्वेक्षण, बुनियादी ढांचे के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
*मुख्य निर्देश एवं आगामी कार्यक्रमों की तैयारियां:* *रंगपंचमी पर गैर वाली होली पदयात्रा:* • 19 मार्च को आयोजित होने वाली गैर वाली होली में नो प्लास्टिक, सफाई व्यवस्था और पदमकुंड क्षेत्र की विशेष सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
• झीलोद्धान क्षेत्र में वृक्षारोपण की योजना पर भी चर्चा की गई।। *20 मार्च को MIC बजट बैठक की तैयारी:* • 20 मार्च को आयोजित होने वाली MIC बैठक के लिए संपूर्ण तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए।। *CM हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र निवारण:* • CM हेल्पलाइन शिकायतों का प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय भेजना अनिवार्य किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
• सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान कर ग्राउंड रियलिटी के अनुसार उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।। *नगरीय सुविधाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा:* *समग्र ई-केवाईसी (e-KYC) में प्रगति:*
• अब तक लगभग 1,34,000 ई-केवाईसी प्रकरण पूर्ण हुए हैं। कार्य की गति और प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु 18 सदस्यीय टीम के लीडर को घर-घर जाकर कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।। *आयुष्मान कार्ड :*
• नगर क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड डेटा तैयार कर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।
*संजीवनी क्लिनिक निर्माण:*
• गुलमोहर क्षेत्र की क्लिनिक पूर्ण हो चुकी है।
• सिहाड़ तलायी और इंदौर नाका क्षेत्र की क्लिनिक शीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए। 16 खोली मार्केट का विकास: • 16 खोली मार्केट के लिए विस्तृत योजना तैयार कर प्रबंधन समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।। *स्वच्छता एवं अवैध गतिविधियों पर सख्ती:* • खुले में मांस बिक्री और पॉलीथिन बैन को सख्ती से लागू करने हेतु बड़े स्तर पर चालानी कार्रवाई के निर्देश।
• GVP (Garbage Vulnerable Point) क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
*स्टेडियम में अत्याधुनिक खेल एवं नागरिक संरचनाओं का विकास:*
• स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की गई।
• स्मार्ट रोड परियोजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश।
• SDRF नाले के विषय में तीन पुलिया के पास का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।
*परिवहन एवं सड़क निर्माण कार्य:*
• “कायाकल्प योजना” के तहत लंबित सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करें।
• सूरजकुंड वार्ड में अतिक्रमण के कारण रुके हुए कार्यों को शीघ्र निस्तारित करें।
• इंदौर रोड से दादाजी टेंट हाउस तक की सड़क शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।
*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आवश्यक कार्य:*
• MOS और ग्रीन नेट पर प्रभावी कार्रवाई।
• C&D (Construction & Demolition) वेस्ट मैनेजमेंट को सक्रिय करें।एवं चलानी एवं ज़ब्ती कार्यवाही करें ।
• प्रत्येक वार्ड में कम से कम 2 पेंटिंग सुनिश्चित करें।
• गार्डन में 3R (Reduce, Reuse, Recycle) सेंटर पूर्ण करें।
• ट्रेंचिंग ग्राउंड और साइन बोर्ड कार्य शीघ्र पूरा करें।
• बस स्टैंड में पेवर ब्लॉक कार्य पूरा करें।
• पदमकुंड क्षेत्र की सार्वजनिक शौचालय सुविधाएं दुरुस्त की जाएं।
• नालियों पर जाली लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करें।
• सफाई मित्रों की टूलकिट की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
• वार्डों के स्कूलों में टॉयलेट, ट्विन बिन और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें।
*अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:*
• रंगपंचमी के बाद नगर निगम का स्विमिंग पूल चालू करें।
• आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
• नगर निगम की राजस्व वसूली की स्थिति सुधारे, वसूली बढ़ाने हेतु कल तक विस्तृत योजना प्रस्तुत करें।
• शक्कर तालाब के किनारे फेंसिंग और वृक्षारोपण योजना को शीघ्र क्रियान्वित करें।
• Legacy Waste सर्वेक्षण की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।
*गर्मी की तैयारियों पर विशेष निर्देश:*
*पशु-पक्षियों के लिए नवाचार:*
• गार्डनों में मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।
• शहर में 30-40 स्थानों पर मवेशियों के लिए जल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
• प्याऊ की संख्या बढ़ाकर गर्मी से पहले सभी तैयारियां पूरी करें।
*अन्य प्रशासनिक कार्य:*
• 15 दिनों के भीतर नगर निगम में पुराने स्क्रैप की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
• NULM योजना के तहत स्वीकृत मामलों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करें।
इस बैठक में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के साथ नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।