ताज़ा ख़बरें

बालक विनायक का दत्तक ग्रहण समारोह पूर्ण, हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजन,

खास खबर

बालक विनायक का दत्तक ग्रहण समारोह पूर्ण, हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजन,

खंडवा।। शहर की सहज समागम फाउंडेशन के किलकारी शिशु गृह में सोमवार एकादशी के दिन एक विशेष दत्तक ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें बालक विनायक को आधिकारिक रूप से उसके दत्तक माता-पिता को सौंपा गया। इस भावनात्मक एवं हर्षोल्लास से भरे कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने दत्तक ऑर्डर के द्वारा प्रथम ऑर्डर सौंपकर इस प्रक्रिया को विधिवत पूर्ण किया, समाजसेवी सुनील जैन दंपति को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बताया कि दत्तक के इस कार्यक्रम खंडवा के जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी. गोडा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी, पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र बजाज, जिला उपाध्यक्ष अमर यादव, नंदन करोड़ी सांसद प्रवक्ता सुनील जैन, सुशील विधानी तथा पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल उपस्थित रहे, विनायक को राजस्थान के प्रवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपति ने गोद लिया है, इस प्रक्रिया को केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा ) और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त निमाड़ की सबसे बड़ी दत्तक ग्रहण संस्था सहज समागम फाउंडेशन ने संपन्न किया, संस्था की संचालक दीपमाला विधाणी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से संस्था अपने स्वयं के वित्तीय संसाधनों से बच्चों के पालन-पोषण एवं दत्तक ग्रहण प्रक्रिया का संचालन कर रही है। इस दौरान विभिन्न जिलों एवं राज्यों में कई बच्चों को कानूनी प्रक्रिया के तहत नए परिवारों का आशीर्वाद मिला है।समारोह में उपस्थित समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में सराहनीय पहल बताया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!