
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी जुहला
*कटनी* सुत्रों के अनुसार एनकेजे थानाक्षेत्र अंतरगत जोहला बाईपास के के आसपास बने ढाबा जैसा अपना ढाबा, वीआईपी ढाबा, मे अवैध शराब बेचने और बैठने का तरीका शराब पिलाने जैसी अवैध गतिविधया जारी हैं जहाँ एक तरफ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश मे सभी थाना क्षेत्र में विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट ढाबे की जांच का अभियान जारी हैं वही एनकेजे थाना क्षेत्र में जुहला बाईपास में बने अपना ढाबा, वीआईपी ढाबा मे शराब बैठाकर पिलाने और अवैध शराब बेचने का सिलसिला धड्डले से जारी हैं बेखौफ तारिके से शासन प्रशासन का डर पूरी तरह से खत्म होता दिखाई दे रहा है और जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह छुपी साधे हुए हैं कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला बाईपास पर स्थित ‘अपना ढाबा’ और ‘वीआईपी ढाबा’ में अवैध रूप से शराब बेचने और बैठाकर पिलाने की गतिविधियाँ जारी हैं। यह स्थिति पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट्स और ढाबों की जांच के बावजूद बनी हुई है, जो शासन-प्रशासन के प्रति बेखौफ रवैया दर्शाती है।इन कार्रवाइयों के बावजूद, जुहला बाईपास क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और सेवन की गतिविधियाँ जारी रहना चिंताजनक है। यह आवश्यक है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग इस पर सख्त कार्रवाई करें ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव