ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

भजनलाल कैबिनेट के अहम फैसले*

उदयपुर जिले की भीण्डर तहसील के राजस्व ग्राम खेरोदा में 63.98 हैक्टेयर भूमि को मंजूरी

*भजनलाल कैबिनेट के अहम फैसले*

1. राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में स्वीकृत पद का पदनाम बदला
2. इलेक्ट्रीशियन का पदनाम इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-1, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन का पदनाम बदला
3. इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-2 करने और इलेक्ट्रीशियन-कम-प्रोजेक्ट ऑपरेटर का पद विलोपित करने का प्रस्ताव भी मंजूर
4. पोकरण तहसील के ग्राम नया लूणा कलां में 400 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्रोजेक्ट हेतु भू आवंटन को मंजूरी 77.46 हैक्टेयर भूमि,
5. फलौदी जिले की बाप तहसील के ग्राम नोख में 80 मेगावॉट क्षमता के सोलर पार्क हेतु मंजूरी
6. 158.23 हैक्टेयर भूमि, बीकानेर जिले की छतरगढ़ तहसील के ग्राम केलां में भूमि के लिए मंजूरी
7. 72 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्रोजेक्ट हेतु मंजूरी
8. 143.96 हैक्टेयर भूमि, 339 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट हेतु मंजूरी
9. बीकानेर के कालासर व सवाईसर में 181.40 हैक्टेयर और
10. छतरगढ़ तहसील के ग्राम केलां में 495.53 हैक्टेयर भूमि सशर्त आवंटित
11. उदयपुर जिले की भीण्डर तहसील के राजस्व ग्राम खेरोदा में 63.98 हैक्टेयर भूमि को मंजूरी
12. 765 के.वी.सब स्टेशन ऋषभदेव की स्थापना के लिए आवंटित की भूमि

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!