
बिर्रा जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ 08/03/2025
शुबह 8 बजे अपने घर देवरानी से निकला था बिर्रा मोबाईल बनवाने के लिए
महेद्रा ट्रेक्टर कि चपेट में आने से यूआक कि मौके पर ही मौत हो गया पता चलते ही बिर्रा थाना मौके पर पहुँचे
मृतक हरीश साहू पिता राधे साहू 17 वर्ष ग्राम देवरानी निवासी के एक्सीडेंट कि खाभर परिजनों और ग्रामीणों को पता चला तो गाँव में मातम सा छा गया परिजनएवं ग्रामीण फ़ौरन घटना स्थाल पहुंचे जैसे जैसे लोगो को पता चला तो आस पास के ग्रामीण के लोग पहुँचने लगे देखते ही देखते हजारों कि संख्या में लोग पहुँचे और चका जाम हो गया और बहुत मशक्त के बाद लोग शांत हुए साव का पंचनामा के बाद पोस्टमटम के लिए भेजा गया
विशेष सहयोगी – बिर्रा थाना के समस्त स्टॉप शिवरिनारयण थाना प्रभारी एवं स्टॉप और अन्य थाना से पुलिस बाल थे और ग्रामीण कृष्णा साहू यूआ नेता बिर्रा, जगदीश बंजारे अधिवक्ता बिर्रा खम्भान बिर्रा, पूजा चंद राम टंडन सरपंच देवरानी, हिरा लाल साहू उपसरपंच देवरानी पूर्व सरपंच टिका राम साहू देवरानी,