
गौरेला पेंड्रा मरवाही
त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन सम्पन्न होने के उपरांत आज जनपद पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्मिलन संबंधित जनपद पंचायतों के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। सम्मिलन में जनपद पंचायत गौरेला से श्री शिवनाथ बघेल अध्यक्ष एवं श्रीमती गायत्री राठौर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। जनपद पंचायत पेण्ड्रा से श्रीमती अजित हेमकुंवर श्याम अध्यक्ष एवं श्री निशांत राजाशेखर तिवारी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। जनपद पंचायत मरवाही से श्रीमती जानकी कुसरो अध्यक्ष एवं श्री अरविंद जायसवाल उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए जनपद पंचायत गौरेला के पीठासीन अधिकारी श्री अमित बेक, जनपद पंचायत पेण्ड्रा के पीठासीन अधिकारी श्री दिलेराम डाहिरे और जनपद पंचायत मरवाही के पीठासीन अधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार रजक ने नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया।