
*सिंहस्थ भूमि को लेकर किसान आंदोलन का आगाज़*
*उज्जैन में 4 मार्च को किसान सामाजिक न्याय परिसर में जुटेंगे, आंदोलन की रूपरेखा हेतु समिति गठित*
🎯त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन
सभी किसान भाईयो की सहमति से एक निर्णय लिया गया हे, की दिनांक 04/03/2025 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड चरक भवन हॉस्पिटल के सामने एकत्रित होकर विशाल ट्रेक्टर रैली के माध्यम से कलेक्टर एवम विकास प्राधिकरण को ज्ञापन दिया जाएगा, आप सभी से निवेदन हे की अधिक से अधिक संख्या में ट्रेक्टर लेकर आना हे ।।
नोट – समय का विशेष ध्यान रखें सिंहस्थ किसान संघर्ष समिति उज्जैन