
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता
*वार्ड क्रमांक 5 किशोर कुमार गांगुली वार्ड में आयुक्त ने किया निरीक्षण*
*सफाई, सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा*
खण्डवा-शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 5 किशोर कुमार गांगुली वार्ड में स्वच्छता, सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप आयुक्त श्री एस. आर. सीतौले सहित अन्य अधिकारी एवं निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
*निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण*
निरीक्षण की शुरुआत स्टेडियम के पास निर्माणाधीन नाले से की गई। यह नाला जिला पंचायत से वत्सला बिहार तक लगभग 248 मीटर तक पूरा हो चुका है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि वत्सला बिहार से निमाड़ नर्सरी तक शेष नाले का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
*अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के निर्देश*
कोह-ए-फिज़ा कॉलोनी में गायत्री गार्डन के पास अवैध नल कनेक्शनों की समस्या सामने आई। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि वहां शिविर लगाकर सभी अवैध नल कनेक्शनों को वैध कराया जाए। पहले क्षेत्र के सभी निवासियों को सूचना दी जाएगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों के नल कनेक्शन वैध किए जा सकें। शिविर के बाद भी यदि कोई नल कनेक्शन अवैध पाया जाता है, तो उस पर विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी।
*शिव शक्ति धाम मंदिर गार्डन का सौंदर्यीकरण*
वार्ड पार्षद श्री राम सिंह रावत ने आयुक्त से आग्रह किया कि शिव शक्ति धाम मंदिर के गार्डन को यदि नगर निगम एक बार विकसित कर दे, तो कॉलोनी के निवासी समिति बनाकर उसका रखरखाव करेंगे। इस पर आयुक्त ने सहमति जताते हुए उपयंत्री श्री राकेश कलम को गार्डन में पौधारोपण करने तथा झोन प्रभारी श्री भुवन श्रीमाली
को वहां नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए।
*अमन नगर में जलभराव की समस्या का समाधान*
अमन नगर के पीछे केशव कुंज पार्ट-2 में घरों के पीछे जलभराव की समस्या पाई गई। इस पर आयुक्त ने तत्काल नाली निर्माण कर समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए।
*कनक नगर में सड़क, स्ट्रीट लाइट और डिवाइडर निर्माण*
कनक नगर में सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट एवं डिवाइडर विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित कॉलोनाइजर को पत्र लिखा जाए, ताकि बाह्य विकास के अंतर्गत इन कार्यों को पूरा किया जा सके।
*रतागढ़ में सड़क निर्माण के निर्देश*
रतागढ़ क्षेत्र में सीसी रोड एवं डामर रोड निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि इन सड़कों का निर्माण शीघ्र किया जाए, जिससे स्थानीय नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।
नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्डों में निरंतर विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है, जिससे नागरिकों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।