
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नवचंडी मेला उत्सव में होगी खड़ी गम्मत प्रतियोगिता*
खण्डवा-नवचंडी मेला उत्सव के अंतर्गत कल दिनांक *01-03-25* को नवचंडी मेला परिसर में *खड़ी गम्मत प्रतियोगिता* का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता *रात्रि 8 बजे* से प्रारंभ होगी, जिसमें प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
नगर निगम द्वारा आयोजित इस विशेष प्रतियोगिता में पारंपरिक हास्य-व्यंग्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। खड़ी गम्मत निमाड़ अंचल की प्रसिद्ध लोक कला है, जिसमें सामाजिक मुद्दों, लोक संस्कृति एवं जनजीवन से जुड़े विषयों को हास्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
नवचंडी मेला उत्सव के तहत हो रही इस प्रतियोगिता में नगर निगम ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस लोक कला का आनंद लेने की अपील की है।