➡️ *त्रिलोक न्यूज उज्जैन ब्यूरो चीफ
▪️ *उज्जैन पुलिस ने देसाई नगर पर हुई चाकूबाज़ी की घटना कारित करने वाले कुल नौ आरोपियों के ख़िलाफ़ किया प्रकरण दर्ज।*
🎯 *त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,,*
🎯 *उज्जैन,,,,,,*
▪️ *आरोपीगणों द्वारा फ़रियादी व उसके परिवारजनों पर बर्थडे पार्टी का वीडियो ना बनाने की बात को लेकर किया था प्राणघातक हमला। प्रकरण में एक घायल पीड़ित की मृत्यु उपरांत हत्या से संबंधित धाराओं का किया इजाफ़ा ।*
▪️ *पुलिस टीम ने प्रकरण में अब तक घटना के मुख्य आरोपी सहित कुल सात आरोपियों को किया गिरफ़्तार।*
▪️ *पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने प्रकरण में फरार तीन आरोपी तरुण पिता लक्ष्मणगिरी, राज पिता लोकेंद्र मेहता, ध्रुवप्रताप पिता महेंद्रसिंह झाला, प्रत्येक आरोपी की गिरफ़्तारी में सूचनाकर्ता को दस हज़ार के ईनाम देने हेतु की उद्घोषणा।*
*▪️घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 01.02.2025 को थाना माधवनगर पर फरियादी निवासी देसाई नगर ने रिपोर्ट किया की मेरे घर के बाहर मुख्य आरोपी स्वयं त्रिपाठी द्वारा अपने बर्थडे पर साथियों को इकट्ठा कर DJ गाड़ी बुलवाकर हुल्लड़ कर रहा था, पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड ना करने की बात को लेकर मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट व जान से मारने की नियत से मुझपर व मेरे परिवारजनों पर चाकू घोप कर घायल किया एवम् जान से मारने की धमकी दी जिस पर से थाना माधवनगर पर आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 53/2025 धारा 109(2), 118(1), 115(2), 331(7), 296, 351(2), 3(5) का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
*उक्त प्रकरण में अब तक नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण में संबंधित धाराओं का 191(2), 191(3) 190 BNS का ईजाफ़ा किया, प्रकरण में घायल पीड़ित की मृत्यु उपरांत 103(1) BNS सहित 25 आर्म्स अधिनियम के तहत धाराओं का एज़ाफ़ा किया गया।*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने उक्त अपराध में फरार तीन आरोपी – 1. तरुण पिता लक्ष्मण गिरी निवासी 8/8 LP भार्गव नगर उज्जैन। 2. राज पिता लोकेन्द्र मेहता निवासी खत्रीबाड़ा ढाबा रोड उज्जैन। 3. ध्रुवप्रताप पिता महेंद्र सिंह झाला निवासी 36 ऋषि नगर उज्जैन, प्रत्येक आरोपी पर सूचना देने वाले सज्जन व्यक्ति को 10,000/-रुपये देने की उद्घोषणा की गई हैं, उद्घोषणा फ़रार इनामी आरोपी तरुण पिता लक्ष्मण गिरी निवासी 8/8 LP भार्गव नगर उज्जैन की गिरफ़्तारी की जा चुकी है शेष फ़रार उक्त दो आरोपीयों की सूचना देवें।
*📢उज्जैन पुलिस की आमजन से अपील📢*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने ज़िले की आमजनता से उक्त अपराध में फ़रार आरोपियों की गिरफ़्तारी में पुलिस का सहयोग हेतु अपील कर सूचनाकर्ता को संबंधित दूरभाष – 0734-2527130, 2525253, 2527143, 100, 07342551172, 07342527134, 07342527164 के ज़रिए सूचना देवे, सूचनाकर्ता का नाम/पता/मोबाईल नंबर पूर्णत: गोपनीय रखा जावेगा।*











