
त्रिलोक न्यूज़ उज्जैन ब्यूरो चीफ 
प्रदेश भर से 1000 से अधिक ग्राम पटेल सोमवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने पटेल सम्मान निधि नहीं मिलने से नाराज होकर शांति पैलेस चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए धरना दे दिया। बड़ी संख्या में आए ग्राम पटेल को देखते हुए अधिकारियों को एक तरफ का रोड कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। पटेल झाबुआ, इंदौर, पन्ना, देवास, डिंडोरी, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, नरसिंहपुर, अशोक नगर, दतिया, गुना सहित अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे थे।
सड़क पर बैठकर की नारेबाजी
मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंचे परंपरागत पटेलों ने पटेल पद का स्थायी नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पटेलों ने हाथों में पीएम मोदी, सीएम मोहन यादव, डॉ. भीमराव अंबेडकर के फोटो लिए सड़क पर बैठ कर नारेबाजी की। इस दौरान प्रशासनिक अमला उन्हें समझाने पहुंचा लेकिन वो कलेक्टर से मिलने के लिए अड़े रहे।
पटेलों के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चोंगले ने बताया-
” पूरे प्रदेश के ग्राम पटेल सीएम के गृहनगर में अपनी मांग को लेकर पहुंचे हैं। हम लोग खानदानी पीढ़ी-दर-पीढ़ी पटेली करते आए हैं। सरकार से हम मांग मनवाने के लिए बैठे हैं। हमारी मांग है कि सरकार परम्परागत पटेल के पुत्र को पटेल पद का स्थायी नियुक्ति पत्र जारी करें। सम्मान निधि दें। महाराष्ट्र में 15 हजार मिलते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में कुछ नहीं मिलता है।











