ताज़ा ख़बरें

*छैगांव माखन प्रखंड की बैठक हुई,आयोजित*

*आगामी कार्यक्रमो की बनाई गई ,कार्य योजना*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*छैगांव माखन प्रखंड की बैठक हुई,आयोजित*
*आगामी कार्यक्रमो की बनाई गई ,कार्य योजना*
*बजरंग दल का वृहद एकत्रीकरण 29 मार्च को इंदौर में*
*पूर्ण गणवेश में शामिल होगे,,बजरंगी,,करेंगे कदम ताल*
खंडवा : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की छेगांव माखन प्रखंड की बैठक आहूत की गई… बैठक की शुरुआत श्री राम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई, बैठक में विभाग संयोजक आदित्य जी मेहता,,प्रखंड अध्यक्ष शंकर जी पटेल,, जिला मंत्री अजय चन्द्रे मंचासिन रहे… बैठक में पूर्व में किए हुए,कार्यों की समीक्षा की गई,,, और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई, जिसमे आगामी मार्च माह में बजरंग दल का वृहद एकत्रीकरण 29 मार्च को इंदौर में होगा,,जिसमें पूर्ण गणवेश में बजरंगी शामिल होंगे करेंगे,, कदम ताल,, प्रत्येक प्रखंड,,खंड,, ग्राम समितियों में बजरंग दल कार्यक्रम माध्यम से युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगा। जेसे बजरंग दल संयोजक सम्मेलन,,ग्राम दर्शन यात्रा,,त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम ,, ज्वाइन टू बजरंग दल, प्रखंड बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री श्री वासुदेव जी पांड्या,,संयोजक आदित्य मेहता,, जिला सह संयोजक शुभम जी निकुम, जिला गौ रक्षा प्रमुख हरिओम सेन,,प्रखंड उपाध्यक्ष डॉ लोकेश जी विश्वकर्मा,,महेंद्र जी,,प्रखंड ,,खंड ,,पदाधिकारी उपस्थित रहे।।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!