ताज़ा ख़बरें

#लाडली_बहना_योजना से श्रीमती रजनी प्रजापति को मिला आर्थिक स्वावलंबन

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,

सफलता_की_कहानी

लाडली बहना योजना से श्रीमती रजनी प्रजापति को मिला आर्थिक स्वावलंबन
————
श्रीमती रजनी प्रजापति दादाजी वार्ड खंडवा की निवासी हैं। लाडली बहना योजना आने से पहले वे हाथ से साड़ियों में फॉल लगाती थीं एवं मशीन नही होने से पिको नही कर पाती थीं ,जिससे कम आमदनी होती थी। सरकार द्वारा चलायी गयी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला, जिसमें पहले 1000रू. और अब 1250 रूपये प्रतिमाह मिल रहे हैं। श्रीमती रजनी ने लाड़ली बहना योजनांतर्गत मिले पैसे इकट्ठे कर पिको की मशीन ली । अब श्रीमती रजनी प्रजापति एक दिन में 50 से अधिक साड़ियों में फॉल लगाने के साथ पिको भी कर लेती हैं । जिससे उनकी दैनिक आमदनी 400 से 500 रूपये हो गयी है।पहले केवल साड़ियों में फॉल लगाती थीं ,जिससे मुश्किल से 50 से 100 रूपये की आमदनी ही हो पाती थी।
श्रीमती रजनी प्रजापति कहती हैं कि मेरे पति दर्जी की दुकान पर मजदूरी से काम करते थे । अब वे मेरे साथ मिलकर काम करते हैं , जिससे अब मेरे बच्चो को अच्छी पढाई के लिये भी भेज रही हूँ। पहले मैं आर्थिक रूप से परेशान रहती थी, मेरी सास बीमार हो गयी तो मैंने अपनी सास का भी इलाज अपने कमाये पैसों से करवाया। वे अपनी आर्थिक स्थिति में इस सुधार का पूरा श्रेय सरकार की लाडली बहना योजना को देती हैं। जिसके कारण आज वे सुखी जीवन जी रही हैं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!