ताज़ा ख़बरें

आंगनवाड़ी केंद्र व घर घर जाकर बच्चों को पिलाई जा रही विटामिन ए अनुपूरक की खुराक

खास खबर..

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,

खण्डवा:-कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में #दस्तक_अभियान का द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं तथा आगंनवाड़ी केन्द्रों व घर-घर जाकर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशन ने कहा कि जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के पालक दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व टीम का सहयोग कर अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्वास्थ्य सेवा से छूटे नहीं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि प्रदेश में बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान चलाया जाता है। जिसमें जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य सेवाऐं दी जा रही है। जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का घर घर जाकर एनीमिक बच्चों का फॉलोअप कर सेहत की जांच कर रहे हैं। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामीन-ए की अनुपूरक खुराक पिलाई जा रही है। जिसमें 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को 1 एमएल व 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल खुराक पिलाई जायेगी। “कोई भी बच्चा छुटे ना” इसके लिए बच्चों की सूची के अनुसार आगंनवाड़ी केन्द्र पर व घर घर जाकर आशा, आगंनवाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता की टीम सेवाऐं देगे। डॉ. तंतवार ने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देकर बच्चों की रोग प्रतिरोधा क्षमता में वृद्धि होती है, शरीर का संक्रमण, कुपोषण और अन्य बीमारियों से बचाव होता है, वृद्धि में विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतौन्धी से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक, मीजल्स एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु रोकता है। समुदाय में 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग की जा रही है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!