ताज़ा ख़बरें

ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की जायेंगी बेहतर व्यवस्था

संभागायुक्त इंदौर श्री सिंह ने ओंकारेश्वर में सिंहस्थ की तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता

ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की जायेंगी बेहतर व्यवस्था

संभागायुक्त इंदौर श्री सिंह ने ओंकारेश्वर में सिंहस्थ की तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक
———
खण्डवा:-ओंकारेश्वर में आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए इंदौर सभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में बताया कि आगामी सिंहस्थ को देखते हुए निर्माण कार्य स्वीकृत हो गए है, जिसमें पुल, पुलिया, घाटों का निर्माण एवं परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य शामिल है। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक का निर्माण किया जायेगा एवं इसके आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर मंदिर एवं ममलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया भी बनाया जायेगा। बैठक में बताया गया कि 31 मार्च से नाव में डीजल इंजन एवं शहर में प्लास्टिक का उपयोग बंद किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए वन-वे रूट बनाया जायेगा, जो पुराने बस स्टेड से प्रारंभ होगा। बैठक में ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत कोठी, बिल्लौरा, मोरटक्का, थापना एवं आपसपास की पंचायतों से प्रापर्टी टेक्स वसूल किये जाने के निर्देश दिए, ताकि संसाधन आएं एवं श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था हो सके। इसके अलावा संभागायुक्त श्री सिंह ने ओंकारेश्वर में परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा पथ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, जिससे परिक्रमा पथ का विस्तार किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!