ताज़ा ख़बरें

राजस्व एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु सब रजिस्ट्रारों का प्रशिक्षण चल रहा है। आज सभी प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पांडेय से भेंट की। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक/भेंट

राजस्व एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु सब रजिस्ट्रारों का प्रशिक्षण चल रहा है। आज सभी प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पांडेय से भेंट की। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक/भेंट

 जिलाधिकारी ने सभी सब रजिस्ट्रारों को कहा कि व्यक्ति की सभी गतिविधिया भूमि से जुड़ी होती हैं। भूमि का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस पद पर हैं, वह पद भूमि के पंजीकरण एवं उसके उपयोग जैसी गतिविधियों से जुड़ा पद है। सरकार के राजस्व में पंजीकरण शुल्क का बड़ा हिस्सा शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करें। कहीं भी भूमि धोखाधड़ी जैसे मामले सामने न आए। इस कार्य को गहनता के साथ संपादित करें। उन्होंने कहा कि जमीन के फर्जी पंजीकरण, बंटवारे आदि को लेकर बहुत सारे मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन यदि हम अपना कार्य त्रुटिरहित एवं निष्पक्षता से करेंगे तो ऐसे मामले सामने नहीं आएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने कार्य क्षेत्र में निष्ठा भाव से कार्य करने की बात कही।
यहां कार्यकारी निदेशक राजस्व एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा श्री चंदन सिंह डोबाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!