ताज़ा ख़बरें

रानीखेत में स्टेडियम के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर अभी तक अमल ना किये जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने आज विधानसभा में सवाल

रानीखेत में स्टेडियम के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर अभी तक अमल ना किये जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने आज विधानसभा में सवाल

 

उठाया। वही दूसरी तरह जिला क्रीड़ा अधिकारी ने आज रानीखेत का भ्रमण कर स्टेडियम निर्माण के लिए अनुकूल स्थान के लिए निरीक्षण किया।

विधायक नैनवाल ने सदन में कहा कि उनकी विधानसभा के रानीखेत में सेना मुख्यालय है जहाँ सैकड़ो युवा सेना में भर्ती होते वही नगर एवं आस पास के कई युवाओ ने खेलों में राष्टीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग भी किया है। ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्टेडियम निर्माण ना होने से आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने नियम 300 के ध्यान आकृष्ट शीघ्र स्टेडियम निर्माण की मांग की।

वही रानीखेत में आज जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने स्टेडियम निर्माण के लिए अल्मोड़ा रानीखेत सड़क मार्ग के किनारे राय एस्टेट से आगे पडौली नामक वन विभाग की भूमि का निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में नागरिको से बात की जिसके बाद उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद से इस बारे में चर्चा भी की।

आपको बता दे की पूर्व में भी जब मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने वर्ष 2014 में स्टेडियम की घोषणा की थी। तब भी इस स्थान पर स्टेडियम निर्माण की चर्चा हुयी थी लेकिन तब यहाँ पेड़ों की अधिक संख्या का हवाला मामला ठन्डे बस्ते में चला गया था।

अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्टेडियम घोषणा के बाद फिर से नगर में स्टेडियम निर्माण को लेकर हलचल शुरू हो गयी है। अब पुनः इस स्थान का निरिक्षण हुआ है। ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि अंतिम रूप से कौन से स्थान को स्टेडियम निर्माण के लिए चयनित किया जाता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!