ताज़ा ख़बरें

आज षष्ठी माता मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का
शुभारंभ आज से दशहरा मैदान में
(आज षष्ठी माता मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा)

छिंदवाड़ा – सात दिवसीय श्रीमद भागवत् कथा का शुभारंभ स्थानीय पोला ग्राउण्ड (दशहरा मैदान) में दशहरा मैदान में दिनांक 22 फरवरी दिन शुक्रवार से 28 फरवरी दिन शुक्रवार तक 2025 तक अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज वृंदावन उत्तर प्रदेश के मुखाबिंद से होने जा रहा है । कथा का आयोजन डॉ. राजेश साहू, डॉ. मेघा साहू संचालक श्री बालाजी कॉलेज व श्री बाजाली फन एण्ड जॉय वाटर पार्क के संचालक द्वारा किया जा रहा है । महाराज जी कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगी । अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी के मधुर भजन दूर नगरी बड़ी दूर नगरी, अपनी वाणी में अमृत घोल, राधे-राधे जपा करो, छोटो से मेरो मदन गोपाल, ये तो प्रेम की बात है उधो, गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है, मुझे चरणों से लगा ले इत्यादि भजन जन-जन तक सुने जाते हैं । इस अवसर पर भव्य मनोकामना कलश यात्रा का आयोजन स्थानीय षष्ठी माता मंदिर परासिया रोड से किया गया है, यह कलश यात्रा षष्ठी माता मंदिर से प्रारंभ होकर पोला ग्राउण्ड के लिये प्रस्थान करेगी । कथा आयोजक साहू परिवार ने नगर की समस्त माताओं और भाई-बहनों से अपील की है इस कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ लें ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!