ताज़ा ख़बरें

नशे के दो सौदागरो को ₹32 लाख से अघिक के मादक पदार्यो के साथ किया गिरफ्तार

नशे के दो सौदागरो को ₹32 लाख से अघिक के मादक पदार्यो के साथ किया गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का सिलसिला लगातार है जारीSOG व कोतवाली अल्मोड़ा टीम की सतर्क चेकिंग से मिली कामयाबी 1.14 किलोग्राम अवैध अफीम व 106 ग्राम स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार
बरामद मादक पदार्थों की 32 लाख से अधिक हैं की दिनांक 16.02.2025 की रात्रि प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा श्री अजेन्द्र प्रसाद व एसओजी प्रभारी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान करबला तिराहे से 150 मीटर बेस तिराहे की तरफ मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह बिष्ट के कब्जे से 106 ग्राम स्मैक व सिक्की खान के कब्जे से 1.14 किलोग्राम अफीम (1 किलो 14 ग्राम) बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, कोतवाली अल्मोड़ा में NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।पूछताछ में प्रकाश में आया हैं कि अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट मूल रुप से लमगड़ा, अल्मोड़ा का रहने वाला हैं। अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट सिरौली, बरेली से स्मैक व अफीम लाकर छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर बेचता था। अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट स्मैक व अफीम बेचने के लिये अभियुक्त सिक्की खान को अपने साथ लेकर आया था।

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट के विरुद्ध जिला नैनीताल में एनडीपीएस एक्ट व अन्य में 03 मुकदमे पंजीकृत होना प्रकाश में आया हैं तथा दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं।

कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री संतोष तिवारी, कोतवाली अल्मोड़ा
2.हेड कानि0 श्री कैलाश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा
3.कानि0 श्री राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
4.कानि0 श्री इन्द्र कुमार, एसओजी अल्मोड़ा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!