कोरबा

पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता दूल्हीकछार जवाली मेजबान टीम बना चैंपियन……

कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट

दुल्हीकछार:जवाली पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्व. बिलकराम पटेल बैगा के स्मृति में आयोजन के पांचवां वर्ष फाइनल मैच सफलता पूर्वक कराकर ग्राम की क्रिकेट इतिहास में एक और पन्ना जोड़ दिया गया उक्त प्रतियोगिता में जिला पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक 5 के 24 पंचायत के टीमों को निमंत्रण दिया गया जिसमें केवल 16 टीमों ने भाग लिया प्रतिदिन चार-चार टीमों को बुलाकर उनके बीच रॉबिन लीग पद्धति के अनुसार 8-8 ओवर प्रतिदिन 6-6 मैच करवाए गए जिसमें 4 ग्रुपों के टीमों में से, चाकाबुड़ा, झाबर,रलिया, जवाली सेमीफाइनल चरण में प्रवेश किये। इस चरण की हारे हुए टीम चाकाबुड़ा और रलिया के बीच तीसरे स्थान के लिए पहले मुकाबला खेला जाना था किंतु रलिया की टीम ना आने पर चाकाबुड़ा टीम को तीसरे स्थान के लिए विजेता घोषित कर दिया गया है फाइनल मुकाबला प्रारंभ होने के पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों व अतिथियों की उपस्थिति में आज के काला दिन पुलवामा के शहीदों के आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण और राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रगान किया गया । वार्ड क्रमांक 20 के पंच प्रत्याशी बद्रीनाथ सारथी के द्वारा टास का सिक्का उछाला गया टास झाबर की टीम ने जीता और बल्लेबाजी का मौका मेजबान टीम जवाली दूल्हीकछार को दिया टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने सर्किल नियम ओवर का अच्छा फायदा लिया तीन ओवरों में ताबड़तोड़ 46 रन बनाएं पूरी टीम 12 ओवर के पहले आउट होकर 116 रन बना पाई और झाबर टीम को जीत दर्ज करने के लिए 117 रन का विजयी लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाबर टीम के ओपनर बल्लेबाज फेकू ने अच्छी शुरुआत दिलाई किंतु उसके आउट होने के बाद पूरी टीम 92 रन बना कर ऑल आउट हो गई और यह मैच मेजबान टीम दूल्हीकछार जवाली ने 25 रन से जीत लिया सीजन 5 के चैंपियन का खिताब अपने नाम किया दोनों पारियों के दौरान 15 छक्के 9 चौकें और पूरे 20 विकेट आउट हुए आईपीएल के धुन में डीजे साउंड की विशेष व्यवस्था आयोजन समिति की ओर रखी गई उपस्थित अतिथियों प्रत्याशियों के बीच नगद पुरस्कार देने की होड़ लगी रही मंच के माध्यम से प्रत्याशियों को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया गया इस प्रकार से उन्होंने अपना प्रचार प्रसार कैंपिंन स्वयं की। आयोजन में अतिथियों में सुषमा रवि रजक जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी,आरती नरेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी वीरेंद्र कंवर सरपंच प्रत्याशी , कमल बेलदार जनपद सदस्य प्रत्याशी , पवन,रामगोपाल जोशी,भोला यादव ,बद्रीनाथ,राजेन्द्र,सुरेश पटेल छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की दबंग कार्यकर्ता ,पुरुषोत्तम साहू हार्डवेयर,दिलेशकुमार सरपंच प्रत्याशी, गोविंदा जनार्दन नई दुनिया पत्रकार दिलीप कुमार नेताम गोरेलाल , बबलू,जय मंगल ,केसी कंवर सरपंच प्रत्याशी, वीरेंद्र नामदेव, अंकित अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया टास जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लेना झाबर टीम को भारी पड़ गया और मैच हार का सामना करना पड़ा 120-123 रन बनाने अनुमान फोर्थ अंपायर के रूप में उपस्थित अतिथियों में सुरेश पटेल छत्तीसगढ़िया ने लगाया था जो बिल्कुल सही साबित हुआ इस प्रकार से मेजबान दुल्हीकछार जवाली ने क्रिकेट सीजन पांचवा का विजयी खिताब 25 रन से जीत लिया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा जीतने वाले टीम को बधाई दिया गया और हारने वाले टीम को उत्साहित किया गया की असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है। हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं ग्रामीण स्तर के आयोजन में ऐसी व्यवस्था प्रशंसनीय है वर्तमान चुनाव मे खड़े हुए प्रत्याशियों को अपने सोच इरादे सेवा भाव और आने वाले समय में ऐसे आयोजन में सहयोग करने की बात कही ,खेलकूद के साथ शरीर का विकास होता है नशा व्यसन से दूर रहने का कारण मिलता है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है । बाउंड्री के बाहर चौका जाने पर पंच प्रत्याशी का चौका,छक्का लगने पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का छक्का , विकेट गिरने पर सरपंच प्रत्याशी का विकेट और अतिरिक्त रनों पर जनपद प्रत्याशी के नाम से प्रचार प्रसार करते हुए आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच को सफेद ,सरपंच को नीला जनपद सदस्य को पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग की मत पत्र में मोहर लगाकर अच्छे जनप्रतिनिधियों का चयन कामेंन्टी के माध्यम से उपस्थित मतदाताओं ग्रामीण दर्शकों को दीपक पटेल द्वारा प्रेरित किया गया। डीजे साउंड के साथ मैच देखने का प्रचलन दोहरा मनोरंजन किया बच्चों ने बहुत ठुमके लगाए महिलाओं ने भी मैच देखा और भावी प्रत्याशियों की बात ध्यान से सुनी। अतिथियों एवं दर्शकों की ओर से अपने नाम को मंच से जाहिर करवाने हेतु बाउंड्री हैट्रिक चौके छक्कों विकेट पर नगद पुरस्कार देने की होड़ सी लगी रही । पुरस्कार वितरण के अंतर्गत मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार पुरुषोत्तम साहू के द्वारा तुषार को दिया गया है जिन्होंने 100 रन और 7 विकेट इस पूरे टूर्नामेंट में लिए फाइनल मैच में दो ओवर में केवल एक रन दिए और बैटिंग में 12 रन बनाए। बेस्ट कमेंटेटर का पुरस्कार पिंटू लोमस और दीपक पटेल को प्रदान किया गया।बेस्ट अंपायर के रूप में फिरत केंवट और जयप्रकाश कश्यप को प्रदान किया गया । टास जीतने वाले झाबर टीम को ₹500 का नगद पुरस्कार अनिल बाऊ के द्वारा दिया गया । खेत को मैदान बनाने में सहयोग करने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार व मेडल सें। सम्मानित किया गया। सेमीफाइनल में पराजित टीम चाकाबुड़ा टीम को तृतीय पुरस्कार के रूप में नगद पुरस्कार 4000 रुपए और शील्ड पंच प्रत्याशी बद्रीनाथ सारथी के द्वारा प्रदान किया गया उपविजेता टीम झाबर को नगद पुरस्कार 11000 रुपए व शील्ड सरपंच प्रत्याशी दिलेश कुमार कंवर द्वारा प्रदान किया गया और विजेता टीम को नगद ₹25000 रुपए व शील्ड सुषमा रवि रजक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, आरती नरेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 5 , कमलबेलदार जनपद सदस्य प्रत्याशी की ओर से है प्रदाय प्रदायनगद राशि को उपस्थित अतिथियों के कर कमलो द्वारा प्रदान करवाया गया जनपद सदस्य युवा प्रत्याशी जंत लाल तांडिया और तपन जनार्दन के द्वारा क्रिकेट के अनुभव को साझा किया और अपने पक्ष में मतदान करने हेतु उपस्थित मतदाताओं से आग्रह किया गया। 550 से ऊपर दर्शक मतदाताओं ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अजीत मानु केदारनाथ सूरीत लाल सहित अनिल बाऊ विष्णु गुरुजी अगहन पटेल अभिषेक अजय विजय आदि का सराहनीय सहयोग रहा। दोनों पारी के मध्यांतर में स्वलपाहार की विशेष व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!