![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
*🔸फरवरी के आखिरी तक इंदौर में शुरू हो जाएगी मेट्रो रेल
*🔸5 स्टेशन बनकर तैयार*
इंदौर मेट्रो रेल फरवरी के आखिरी तक शुरू हो जाएगी। मेट्रो के सुपर प्रायरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से का कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) द्वारा निरीक्षण पूरा किया गया है। इस हिस्से में 5 स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं।