![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0132.jpg)
कलेक्टर नेहा मारव्या ने बरगांव में जलजीवन मिशन की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बरगांव में जलजीवन मिशन की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया, जिसमें उन्होंने इनटेक वेल, पम्प हाउस, पाइप लाइन, ट्रीटमेंट प्लांट, फ़िल्टर हाउस सहित अन्य तकनीकी जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य प्रगतिशील है, सिलगी नदी से प्राप्त जल से से आसपास के गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निर्माणधीन प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए थर्ड पा
र्टी परीक्षण कराने के निर्देश देते हुए,प्रोजेक्ट को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल अमानउल्लाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।