
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक
डिंडौरी : 10 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों, अभियानों, सीएम हेल्पलाईन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकरण कराने पर प्राथमिकता दें। निराकरण के लिए सभी उचित जबाव प्रस्तुत करें।
अपर कलेक्टर श्री राठौर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के तहत नजूल प्रकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों को पर विस्तृत समीक्षा कर तत्संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां और परीक्षा केन्द्रों के रेण्डमाईजेशन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने अंतर्विभागीय मुद्दों की जानकारी लेते हुए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।









