![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/fa18aeb6-f363-4967-a543-24926bb0c2ff.jpeg)
पूर्व में बताया गया था की रामा से ख्याला रोड स्वीकृत होने के बाद भी आज तक रोड का कार्य सुरु नहीं कर पाये
जैसलमेर जिले के उपखंड फतेहगढ़ के ग्रा प रामा के ग्रा ख्याला में ख्याला से रामा जाने वाली रोड ग्रस्त हो चुकी है ग्राम वाशियो ने बताया की पूर्व में बताया गया था की रामा से ख्याला रोड स्वीकृत होने के बाद भी आज तक रोड का कार्य सुरु नहीं कर पाये ग्राम वाशियो को भारी आने जाने की परेशानी झेलनी पड़ रही है ग्राम वाशियो ने बताया की समधित विभाग से आग्रह है की जल्द से जल्द रोड स्वीकृत का कार्य सुरु करवाये
रिपोर्टर सच्चे ख़ान मंगलिया