बिहार

नीतीश कुमार का नल जल योजना हुआ विफल

नीतीश कुमार का नल जल योजना हुआ विफल

समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत के वॉर्ड संख्या 06 मे नल जल का पानी ठप रहने से लोगों मे आक्रोश ग्रामीण का आरोप है की जब नल जल का का पाईप लाईन लगाया गया उसके बाद मुश्किल से छ महीना पानी मिला उसके बाद आज तक पानी नही आया पानी नहीमिल पा रहा है और चापा कल भी सुख गया है इस के वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पर रहा है पानी या तो मन से लाकरकपड़ा धोते हैं या फिर नदी जाना पड़ता है पानी नही मिलने की शिकायत हम लोगों ने मिलकर पब्लिक पेटिशन भी दिया ब्लॉक से लेकर जिला तक आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई यहां तक के मुख्यमंत्री के द्वारा जो अख़बार मे नल जल मे कमी होने पर शिकायत दर्ज कराने केलिए जो टोल फ्री नम्बर दिया जाता है उस पर भी ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन आज तक कोई इनक्वायरी नही हुई गरीब का कोई सुनने वाला कोई नही है यहां तक के वॉर्ड सदस्य को जब बोला जाता है तो नल जल का काम करवा दीजिए नही तो हम लोग आगे बढ़ेंगे तो वॉर्ड सदस्य के द्वारा कहा जाता है जाना है जो हमे कोई फर्क नही पड़ता जिसको बोलना है बोलो कुछ नही होने वाला ग्रामीणों का आरोप है की अगर हमलोगों को नल जल का लाभ नही मिला तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमे इस प्रकार से लोगों ने विरोध किया है जिसमे
बिलट पासवान, नरेश सदा, सुरेश सदा, दिलीप पासवान, बोला पासवान, राजू पासवान सीता राम सदा, कैलाश सदा, पलटू सदा, नथुनी पासवान, आशा देवी, चिंता देवी, अमीरमा देवी, किशुन सदा, सरिता देवी, उर्मिला देवी, लीलम देवी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!