ताज़ा ख़बरें

रन्नौद में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट: बाड़े में आग लगा दी – क्रॉस FIR

रन्नौद में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट: बाड़े में आग लगा दी - क्रॉस FIR

रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत अकोदा गांव से है जहां जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें चार लोग घायल हो गए। ये विवाद जसमन पाल और प्रकाश पाल के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी सूत्रों के अनुसार जसमन पाल का आरोप है कि प्रकाश पाल ने जमीनी रंजिश के चलते उनके बाड़े में आग लगा दी। विरोध करने पर प्रकाश पाल अपने साथियों घूमन पाल और गोलू पाल के साथ आए और मारपीट शुरू कर दी इस दौरान जसमन की मां लच्छोबाई और बेटे सुखवीर पाल को भी पीटा गया

दूसरी तरफ प्रकाश पाल उम्र 49 साल का कहना है कि वो अपने बेटे गोलू उर्फ दीपक पाल के साथ अपनी जमीन पर गए थे, जहां जसमन पाल, वीरसिंह पाल और छोटू पाल अवैध रूप से छोटा घर बना रहे थे। विरोध करने पर उन पर लाठियों से हमला किया गया, जिससे वो और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए रन्नौद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है और मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!