![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1738934461425.jpg)
- सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत जमुनियां का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से चर्चा की गई। साथ ही समूह की महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सचिव एवं रोजगार सहायक को गांव में साफ-सफाई हेतु सतत् मॉनिटरिंग करने हेतु पाबंद किया तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन गौशाला एवं सीएनजी का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय परियोजना अधिकारी मनरेगा डॉ मनोज शर्मा, उपयंत्री संजय बेस, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कैलाश मालवीय, सचिव नरेन्द्र पालीवाल, रोजगार सहायक दिनेश मालवीय उपस्थित है।