![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
खंडवा । ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत शहर में सुचारू जलप्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में जल विभाग के एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भैरव तालाब स्थित झीलोंद्यान जल प्रदाय प्लांट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि आगामी गर्मी के मौसम में नागरिकों को जल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने जल संग्रहण, वितरण एवं पाइपलाइन व्यवस्था की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत सहित जल विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।