ताज़ा ख़बरें

संकल्प प्रोजेक्ट की टीम ने देखा जिला अस्पताल का एस.एन.सी.यू. व प्रसव कक्ष

खास खबर

संकल्प प्रोजेक्ट की टीम ने देखा जिला अस्पताल का एस.एन.सी.यू. व पार्ट पार्ट रूम
खंडवा 05 फरवरी, 2025 – 
रविवार खंड को मेडिकल कॉलेज सह जिला खंडवा में संकल्प प्रोजेक्ट एम्स दिल्ली के डॉ. रमेश अग्रवाल द्वारा नवजात शिशु गहनता चिकित्सा ईकेई एवं प्रसव कक्ष में दी जाने वाली सेवाओं की व्यवस्था का आकलन किया गया। एस.एन.एस.यू. प्रभारी डॉ. कृष्णा वास्केल ने बताया कि खरगोन जिले में चल रही संकल्प परियोजना के तहत टीम जिला अस्पताल में एस.एन.एस.यू. स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में क्लीनिकल डॉक्टर और स्टाफ से जानकारी ली गई। इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, आर.एम.ओ. डॉ. निश्चिंतलाल कलमें मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!