
पैरामेडिकल स्टॉफ को दिया रेबीज का प्रशिक्षण
खण्डवा 05 फरवरी, 2025 – राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 फरवरी बुधवार को सी.एम.एच.ओ. कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में मेडिकल सह जिला चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर, ड्रेसर व कम्पाउण्डर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने जानवरों के काटने के बाद दिये जाने वाले संपूर्ण उपचार के संबंध में जानकारी दी। उन्होने इंजेक्शन, ड्रेसिंग के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार करने के लिए बताया।