ताज़ा ख़बरें

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत 220 चर्म रोगियों की गई जांच

खास खबर

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत 220 चर्म रोगियों की गई जांच
खण्डवा 05 फरवरी, 2025 – 
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान  30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. पर्व तिवारी ने बताया कि बुधवार को आयोजित चर्म रोग निदान शिविरो में 287 चर्म रोगियों की जांच की गई है, जिसमें संजीवनी क्लिनिक रामेश्वर में 66, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलपुरा में 49, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में 85, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरगांव में 67 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार डॉ. प्रीती ठाकुर, डॉ. संजय वास्केल, डॉ. मनीष पटेल, डॉ. प्रकाश पटेल, डॉ. प्रतीक पटेल द्वारा किया गया, जिसमें 3 नये कुष्ठ रोगी पाए गये। उन्हे पंजीकृत कर उनका उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। डॉ. तिवारी ने बताया कि कुष्ठ की पहचान बहुत आसान है। चमड़ी पर चमड़ी के रंग से हल्के सुन्न दाग अथवा धब्बे, तेलिया तामिया चमकदार चमड़ी , हाथ पैरों में सुन्नपन अथवा सुखापन होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!