![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
गया, 05 फरवरी 2025, माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला सह पर्यटन विभाग/ उद्योग विभाग श्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अर्थात बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में माननीय सहकारिता मंत्री बिहार सरकार के साथ-साथ इमामगंज, शेरघाटी, बाराचट्टी के माननीय विधायकगण, मननीय एमएलसी कुमुद वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं बीस सूत्री के उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यगण, प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार की देखरेख में बिहार में न्याय के साथ विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने जिला पदाधिकारी गया की सराहना करते हुए कहा कि जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है, जो भी कमियां पाई जाती है उसे संज्ञान में आते ही तुरंत ठीक करवाने का भी कार्य की जा रही है। आज की बैठक में जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित रहे हैं उनके विरुद्ध विभाग को सूचित करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों को पूरी समर्पण भाव के साथ समाधान करावे, यही पदाधिकारी की प्रथम दायित्व है। जिले में जो भी जलहित में कार्य हो रहे हैं उसे उचित रूप से स्थलीय जल प्रतिनिधियों को सूचित करते रहे।
उन्होंने सभी माननीय सदस्यों के साथ-साथ जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया की आने वाले महीना वर्षों में गया जिला विश्व में एक अलग पटल पर दिखेगा। बड़े पैमाने पर गया जिले में विकास के कार्य चल रहे हैं, जिनमें विशेष कर अमृतसर कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर शामिल है। प्रोजेक्ट कंसलटेंट की निविदा प्रक्रिया में है यह प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन होने से लाखों लोगो को रोजगार मिलेगा। साथी इस क्षेत्र का विकास की गति में और चार चांद लग जाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि जिले में कंडी के निकट डेढ़ सौ एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण करवाया जाएगा इसके लिए तेजी से प्लान तैयार किया जा रहे हैं जल्द ही जिले को सौगात मिलेगी। बिहार के पटना एवं नालंदा में ही मात्र चिड़ियाघर है, उसी तर्ज पर गया जिले में भी चिड़ियाघर का प्रस्ताव लाया जा रहा है। फल्गु नदी के संबंध में माननीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ रखने का कवायत तेजी से हो रहा है पब्लिक को जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार चलवाए जा रहे हैं ताकि स्थानीय आम जनमानस नदी में कचरा डालकर दुसित नहीं करें। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास भवन जो भी जर्जर है उसके लिए नए भवन निर्माण हेतु कल्याण विभाग को तेजी से प्रस्ताव भेजने का कार्य किया जाए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय के पदाधिकारी को कहा कि घर मकान अपार्टमेंट या अन्य हॉस्पिटल इत्यादि बनाने के लिए जो भी नक्शा पास हो रहा है, उसमें अनिवार्य रूप से पार्किंग की व्यवस्था, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा, हरियाली के लिए पार्क सहित जो भी बायोलॉजी है उसकी हर हाल में सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि बोधगया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिना नक्शा के मकान निर्माण हो रहा है इसे तुरंत रोकने पर विचार किया जाए।
इसके पश्चात माननीय विधायक बाराचट्टी ने उनके क्षेत्र के सड़क कनेक्टिविटी, पूल पुलिया, पेयजल इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत कराया है।
इसके पश्चात एमएलसी कुमुद वर्मा, शेरघाटी विधायक, इमामगंज विधायक, नगर पंचायत फतेहपुर के अध्यक्ष, नगर पंचायत बोधगया के अध्यक्ष, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, भारतीय जनता दल के गया जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह के अलावा बारी बारी से बीस सूत्री के सभी सदस्य गण अपनी अपनी बातों एवं क्षेत्र की समस्याओं को प्रभारी मंत्री को अवगत कराया है।
बैठक में ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर सहमरता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित सभी विभागों से अधिकारी भी उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ गया
त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो