![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250205_072416.jpg)
रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी। खनियाधाना के ग्राम हरपालपर विद्यालय पर शिक्षक प्रवीण पाठक द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और विशेष शिक्षा विभाग के अतिथि के रूप में डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार जी सम्मिलित हुए और सभी आप पास के स्कूलों के शिक्षकों ने सुंदरकांड मै हिस्सा लिया एवं समस्त ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और धार्मिक कार्यक्रम मै बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
शा.प्र.वि.हरपालपुर साफ सफाई एवं स्कूल मै पेड़ पौधे एवं फूलों के पेड़ो से चमक दमक के लिए खानियाधाना क्षेत्र मै जाना जाता है शिक्षक और शिक्षिका अपने विद्यालय के लिए काफी मेहनत करते है एक बार जिला स्तरीय सम्मान भी यहां के टीचरों को मिल चुका है डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार जी कार्यक्रम में भाग लिया 26 जनवरी पर बीआरसी द्वारा सम्मानित भी हो चुके है एक बार कलेक्टर के द्वारा सम्मानित हो चुके है अपनी मेहनत और लगन से स्कूल के प्रति अच्छा भाव रखने वाले प्रवीण पाठक काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति है