खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो ( अनिल बिलवे) जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 04 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई उमरखली रोड़ खरगोन में युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिष्टित निजी कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी युवाओं को जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में तकनीकी योग्यताधारी युवाओं के लिए भी कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी श्री मति प्रितीबाला सस्ते ने बताया कि मेले में 8 वीं से स्नातक स्नातकोत्तर एवं आईटीआई उत्तीर्ण युवक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो वह अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी ( अनिवार्य) , जाति एवं निवासी के मुल प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां, तथा अपने पासपोर्ट साईज़ के दो फोटो को लेकर मेले में उपस्थि हहोकर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन न. 07282-232787 पर संपर्क कर सकते हैं
0 2,501 1 minute read