खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो/ अनिल बिलवे:- मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न महती जनहितैषी योजनाओं में से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के हितार्थ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत अक्षय तृतीया के मुख्य अवसर पर खरगोन शहर में नगर पालिका के सौजन्य से दो स्थानों पर विवाह कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहला माली समाज कन्या विवाह का कार्यक्रम नगर के जैतापुर स्थित माँ रेवा न्यास परिसर में तथा दुसरा कहार समाज कन्या विवाह का कार्यक्रम नगर के बी. टी. आई. रोड़ पर स्थित कपास मंडी प्रांगण में लगभग 200 जोडों का सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग एक लाख मेहमानों का आगमन विभिन्न संसाधनों के माध्यम से हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थि हहोने वाले प्रत्येक मेहमान को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पडे इसी उद्देश्य से नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा संपुर्ण कार्यक्रम स्थल पर पुर्ण रुप से साफ़ सफाई चुने की लाइनिंग डाले जाना पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना, चलित सौचालयों की व्यवस्था की गई। साथ ही आवागमन को सुचारू बनाऐ रखने के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएँ की गई। नपा द्वारा की गई संपुर्ण व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर कहार समाज के अध्यक्ष रवि वर्मा द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एम आर निगवाल को शाल एवं श्री फल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलु कर्मा सहित समाजजन उपस्थित थे।
0 2,509 1 minute read