कटनीमध्यप्रदेश

 *माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अवैध जुआ एवं सट्टे के खिलाफ 08 प्रकरण दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार* 

 *माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अवैध जुआ एवं सट्टे के खिलाफ 08 प्रकरण दर्ज, 13 आरोपी गिरफ्तार* 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

 

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जुआ एवं सट्टा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई।दिनांक 01_02/2025 को माधवनगर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 08 मामलों में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान ₹1,29,130/- नकद एवं 04 मोबाइल फोन जब्त किए गए।अपराध क्रमांक 91/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत आरोपी राहुल चावला उर्फ बन्टा, अजय नागवानी, संजय धर्मपाल उर्फ संजू, जय जिज्ञासी, आकाश रावलानी उर्फ विन्नू, अनिल बजाज को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनके कब्जे से ₹84,000 नकद एवं 52 ताश के पत्ते जप्ति की गई है।आरोपी क्रमांक 1. अजय उर्फ मामा पंजवानी सुंदर दास पंजवानी उम्र 35 साल निवासी हॉस्पिटल लाइन, 2. बंटी बड़वानी पिता श्री राजकुमार वाधवानी उम्र 35 साल निवासी मानसरोवर कॉलोनी विपिन बनवानी पिता अशोक बनवानी उम्र 33 साल निवासी रॉबर्ट लाइन माधव नगर नीरज कजवानी पिता श्री रामचंद्र कजवानी उम्र 30 साल निवासी कारें लाइन भारत उर्फ़ करू पिता स्वर्गीय रमेश लाल उम्र 32 साल निवासी खबर लाइन रवि रावतानी पिता हरिराम रावलानी उम्र 36 साल निवासी एडीएम लाइन आकाश जिलानी पिता दिलीप ग्लानि उम्र 35 साल निवासी हॉस्पिटल लाइन को 4 “क” सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।कुल बरामदगीनकद राशि: ₹94,130/-मोबाइल फोन 02 (कीमत ₹35,000/-) कुल मशरूका ₹1,29,130/-आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका _ अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, दीपू कुशवाहा उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक नीलेश दुबे, सोमनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, आरक्षक रवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, शिव पटेल, लोकेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।माधवनगर पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!