कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी विजयराघवगढ़ निलकंठेशवर भक्ति धाम मे हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। महाकाल के भक्त मदनलाल ग्रोवर के इस आयोजन को लेकर भक्तो मे भी बडा उत्साह देखा जाता है। महाशिवरात्रि का इंतजार हर शिवभक्त को रहता है महाशिवरात्रि के दिन भक्तो की टोलियाँ सुबह से एकत्र होने लगती है और देखते ही देखते लाखो की संख्या मे भक्तो का जमघट दिखने लगता है।
*महाशिवरात्रि का शुभारंभ*
हर वर्ष निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर जी द्वारा एक अनोखी प्रथा आज से 35 वर्ष से निरंतर चलाते आ रहे हैं। महादेव के दरवार निलकंठेशवर भक्ति धाम मे प्रथम सावन सोमवार से संगीतमय अखंड रामायण पाठ निरंतर महाशिवरात्रि तक की जाती है। महाशिवरात्रि का समय करीब आते ही निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर संरक्षक विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक बाबू ग्रोवर व कमेटी के अंय पदाधिकारी बैठक आयोजित कर महाशिवरात्रि पर्व मनाने की रुपरेखा तैयार करते हैं प्रति वर्ष कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने मे कोई कसर ग्रोवर परिवार नही छोडता।
*27 फरवरी को महाशिवरात्रि 28 को विशाल भंडारा*
वैदिक ग्रंथो के अनुसार इस वर्ष महाशिवरात्रि 27 फरवरी को मनाई जानी है जिसको लेकर निलकंठेशवर भक्ति धाम ने तैयारिया जोरो पर कर दी। दो दिवसीय आयोजन मे प्रथम दिन महाशिवरात्रि को पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजा अर्चना के साथ दोपहर को महादेव की भव्य बारात भक्तो की उपस्थिति मे निकाली जाएगी महादेव की बरात मे खास बैंड वाजे नगाडे आदी के साथ साथ विशाल हनुमान स्वरूप भूतनाथ महादेव की सुन्दर झाकीया सजाई जाएगी। पुष्प वर्षा के साथ बरात का स्वागत किया जाएगा। दूसरे दिन कार्यक्रम की पूर्णाहुति के साथ शिवभक्तों की सेवा हेतु शहनाज अख्तर द्वारा धार्मिक गीतों की प्रस्तुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे सर्व प्रथम कन्या भोज व बृम्हण भोज कराया जाएगा।
*आयोजक व संरक्षक ने की अपील दिया आमंत्रण*
निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक तथा कार्यक्रम के आयोजक मदनलाल ग्रोवर जी तथा महादेव के कार्यक्रम के संरक्षक संजय सत्येंद्र पाठक बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर ने सभी भोलेनाथ के भक्तों से अपील करते हुए आमंत्रण दिया है सभी छेत्री जन से आग्रह पूर्वक कहा की निलकंठेशवर भक्ति धाम 35 वा वर्षगांठ मनाने जा रहा है तथा 27 फरवरी को महादेव की पूजा अर्चना के साथ बरात निकाली जाएगी साथ ही 28 फरवरी को शहनाज अख्तर के गीतो के साथ विशाल भंडारे का आयोजन महाशिवरात्रि पर्व विशाल स्वरूप के साथ आयोजन किया जाएगा जिसमे आप सभी की गरिमामय उपस्थिति अनिवार्य है सभी अपने दोस्त मित्रो व परिवार जनो के साथ सादर आमंत्रित है।