ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में साइबर सुरक्षा अभियान एक पहल पर हुआ व्याख्यान

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित

 

 

शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक रावल द्वारा की गई ,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री दिलीप मौर्य निरीक्षक साइबर सेल झाबुआ और श्रीमती अनीता तोमर ,(एस आई)रक्षा सखी मित्र अभियान की प्रभारी, श्री रमेश चंद्र भास्करे थाना प्रभारी झाबुआऔर साइबर सेल के सदस्य उपस्थिति रहे । श्री दिलीप मौर्य जी ने संचार साथी ऐप का प्रयोग कर अपने नाम पर जारी अवैध सिमकार्ड से बचने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि अज्ञात नंबर पर अधिक देर तक बात नहीं करनी चाहिए, जिससे डिजिटल अरेस्ट होने से बचा जा सकता है साथ ही अपनी सोशल मीडिया साइट पर अपनी निजी जानकारी को पब्लिक में शेयर करने से बचना चाहिए ,इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य साझा करते हुए बताया कि अपने UPI ऐप को हमेशा लॉगआउट करें एवं साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज कराने के लिए विभिन्न नंबर साझा किए साइबर हेल्पलाइन झाबुआ पुलिस 7049140517, हेल्पलाइन नंबर: 1930

श्रीमती अनीता तोमर ने विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट का उपयोग करने की समझाइए दी।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ ब्रह्म प्रकाश ,डॉ कपिला बाफना, डॉ. मनीष चौधरी,डॉ शरमा बघेल, प्रो. मुकेश बघेल, डॉ कीर्ति सिंगोरिया , डॉ वंदना पारकर, डॉ धूल सिंह खरत,प्रो मुकेश सूर्यवंशी,प्रो. सोनिया चौहान प्रोफेसर करिश्मा अवासे ,प्रो पूजा जैन ,प्रो श्रद्धा आशा पूरे , प्रोअनीता डाबर, प्रो संजय खांडेकर, प्रो. रंगारी ,प्रो. विजित मेश्राम, डॉ राजेश पाल,डॉ. मधुबाला मारू ,प्रो. प्रियंका डुडवे , प्रो पार्वती भाबोर, प्रो जितेंद्र नायक, प्रो जितेंद्र कौरव,प्रो प्रेमलता भूरिया व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पूजा बघेल द्वारा किया गया और अंत में आभार महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ ब्रह्म प्रकाश द्वारा माना गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!