कटनीमध्यप्रदेश

ट्रांसपोर्ट नगर में लगाये जा रहे समस्या निवारण शिविर,महापौर एवं निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

ट्रांसपोर्ट नगर में लगाये जा रहे समस्या निवारण शिविर,महापौर एवं निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

कटनी- महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देशानुसार,नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने मार्गदर्शन में ट्रांसपोर्ट नगर में आज दिनांक 1 फरवरी से 7 फरवरी तक ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं के निवारण हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं।यह शिविर ट्रांसपोर्टर्स की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में ही आयोजित किए जा रहे है,जिसमें आवंटित भू-खण्डों के ट्रांसपोटर्स के लीज रेंट, सम्पत्ति कर वसूली, भवन अनुज्ञा की कार्यवाही इत्यादि पर ट्रांसपोर्टस को मौके पर ही निराकरण की सुविधा दी जा रही है।आज शनिवार को आयोजित शिविर में लीज़ रेंट के 2,कर निर्धारण (सम्पतिकर) के 8,एवं भवन अनुज्ञा के 2 आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही की गई एवं 11 रशीदों के माध्यम से लगभग 19400 की राशि जमा करायी गई।

उक्त शिविर स्थल में महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा निरीक्षण कर प्राप्त आवेदन एवं की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद शकुन्तला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,वंदना यादव,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 

 

 

शहर में संपत्तिकर,जलकर के भी लगाये जा रहे शिविर

 

नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं निर्धारित आय के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संपत्तिकर,जलकर एवं निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया वसूली हेतु कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष के अलावा शहर के प्रमुख स्थलों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक लगाया जा रहा है।ऐसे समस्त बकाया किराएदार जिन्होंने बकाया कर जमा नहीं किया है वे शिविर में उपस्थित होकर बकाया संपत्तिकर,जलकर,दुकान का किराया जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

 

दिनांक 1 फरवरी को बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने एवं आधारकाप में यह शिविर लगाया जाकर 51 रसीद जारी करते हुए लगभग 1 लाख 95 हजार राशि वसूल की गई है।

 

इसी क्रम में कल दिनांक 2 फरवरी को यह शिविर एनकेजे बजरिया एवं परौहा मार्केट रोशन नगर में लगाया जाकर नागरिकों को सुविधा दी जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!